Advertisement

कोरोना: वायुसेना का निर्देश, एयरलिफ्टिंग के दौरान कॉकपिट से बाहर न निकलें पायलट

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से भारतीयों को वापस लाने के अभियानों के दौरान पायलटों से कॉकपिट से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है. विमान में चढ़ने से पहले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

पायलटों को IAF का निर्देश (प्रतीकात्मक फोटो- पीटीआई) पायलटों को IAF का निर्देश (प्रतीकात्मक फोटो- पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

  • विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी
  • मिशन के दौरान निर्देशों का रखें ख्याल

भारतीय वायुसेना ने अपने पायलटों को विदेश में भारतीय नागरिकों को वापस लाने के अभियानों के दौरान कॉकपिट के अंदर ही रहने के निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विदेश से भारतीयों को वापस लाने के अभियानों के दौरान पायलटों से कॉकपिट से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है.

Advertisement

वायुसेना की एडवाइजरी में कहा गया है, “पायलटों को सलाह दी जाती है कि कॉकपिट से बाहर न निकलें. सभी यात्रियों को खांसी के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के बारे में बताया जा रहा है.”

भारतीय वायुसेना के विमान में चढ़ने से पहले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और किसी में ऐसे लक्षण दिखे तो उसे विमान पर चढ़ने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सभी यात्रियों को विमान पर चढ़ने से पहले अपने हाथों को सैनेटाइजर्स से साफ करना ज़रूरी है.

और पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान को ही मिलेगी MP की कमान! आज शाम ले सकते हैं शपथ

भारतीय वायुसेना अभी तक वुहान, चीन, तेहरान और ईरान से 170 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर चुकी है. विमान पर यात्रियों को बताया जाता है कि वो किसी अन्य यात्री या विमान की सतहों को अनावश्यक रूप से ना छुएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement