Advertisement

अरुणाचल प्रदेश: चीन बॉर्डर के पास एयरफोर्स का MI17 क्रैश, 7 की मौत

तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. चीन सीमा से 12 किमी दूर अरुणाचल प्रदेश में ये हादसा हुआ है. MI17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • अरुणाचल ,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से 12 किमी दूर ये हादसा हुआ है. MI17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. 

Advertisement

मरने वालों में 5 सदस्य एयरफोर्स के हैं, वहीं दो सेना के सदस्य हैं.

एयरफोर्स -

1. विंग कमांडर विक्रम उपाध्याय

2. स्क्वाड्रन लीडर एस. तिवारी

3. मास्टर वॉरंट ऑफिसर एके सिंह

4. गौतम

5. सतीश कुमार

आर्मी -

6. ई. बालाजी

7. एच एन डेका

वायुसेना ने मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ है. हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.

एयर चीफ ने जताई थी चिंता

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने गुरुवार को ही प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement