INSIDE स्टोरी: इंडियन आर्मी ने LoC पार कर 45 मिनट में ऐसे किया सर्जिकल स्ट्राइक-2

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि वहां करीब 45 मिनट रुककर अपनी हिम्मत और जज्बे का नमूना भी दिखा दिया.

Advertisement
सैन्य ऑपरेशन की फाइल फोटो सैन्य ऑपरेशन की फाइल फोटो

जावेद अख़्तर / गौरव सावंत / शिव अरूर

  • ,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान को भारत ने उसी के अंदाज में जवाब दिया है. भारतीय सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हुए रविवार देर शाम लाइन ऑफ कंट्रोल के पार जाकर पाकिस्तानी सेना पर हमला किया. भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसके चार जवानों को मौत के घाट उतार दिया.

सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान की तरफ हुई फायरिंग में चार भारतीय जवानों की शहादत के बाद इस ऑपरेशन अंजाम दिया गया. भारतीय जवान जम्मू-कश्मीर में रावलाकोट सेक्टर में एलओसी पार पहुंचे थे. यहां पाकिस्तानी जवानों के साथ क्रॉस फायरिंग में चार पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर किया गया.

Advertisement

500 मीटर पाक सीमा में घुसे जवान

रविवार देर शाम लिए गए इस सख्त एक्शन में जवान बेखौफ होकर एलओसी पार गए. बताया जा रहा है कि भारतीय जवान सीमा पार कर 500 मीटर तक अंदर चले गए. जवान पूरी तैयारी के साथ पाकिस्तानी सीमा में घुसे थे. उनके पास IED, असॉल्ट राइफल, हल्की मशीन गन थीं.

45 मिनट तक चला ऑपरेशन

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुसकर न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि वहां करीब 45 मिनट रुककर अपनी हिम्मत और जज्बे का नमूना भी दिखा दिया.

IED ब्लास्ट

इस ऑपरेशन में भारतीय जवानों द्वारा आईईडी (IED) का इस्तेमाल करना भी चौंकाने वाला है. दरअसल, जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, भारतीय जवानों एलओसी पार जाकर पाकिस्तानी सीमा में IED लगाए. इसी दौरान उनका पाकिस्तानी सेना से सामना हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग हुई. भारतीय जवानों की फायरिंग में चार पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए.

Advertisement

पाक को मिलता रहेगा जवाब

सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान भविष्य में भारतीय जवानों के खिलाफ किसी करतूत को अंजाम देता है तो उसे ऐसे ही जवाब दिया जाएगा. इस कार्रवाई से सरकार ने अपनी मंशा को जाहिर भी कर दिया है. 23 दिसंबर को राजौरी के केरी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और उसकी फायरिंग में एक भारतीय मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए. इसके अगले ही दिन यानी 24 घंटे के अंदर रविवार शाम भारतीय जवान एलओसी पार पहुंच गए और पाकिस्तान की कार्रवाई का करारा जवाब दे डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement