Advertisement

भारतीय सेना का दावा- माछिल में जवान के शव से बर्बरता के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार

माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 22 नवंबर को हुए हमले और जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के पीछे पाकिस्तान का हाथ. सेना ने दिया आधिकारिक बयान...

Indian Army Indian Army
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

भारतीय सेना ने आज कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीते 22 नवंबर को एक जवान के शव के क्षत-विक्षत करने में पाकिस्तान की सीधी भूमिका थी.

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में सेना के एक अधिकारी ने एक बयान दिया कि जहां तक 22 नवंबर को माछिल अभियान में एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने का संदर्भ है. जांच-पड़ताल से इसमें पाकिस्तान की भूमिका के संकेत मिलते हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही सेना की टुकड़ी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में जहां तीन जवान मारे गए वहीं एक जवान का शव उन्होंने क्षत-विक्षत कर दिया.

भारतीय सेना का कहना है कि उस इलाके से बरामद खाने-पीने की चीजों और अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान रक्षा बल, पाकिस्तान मानक का मार्का लगा मिला और नाइट विजन पर सरकारी संपत्ति की मुहर लगी थी. यह अमेरिका द्वारा निर्मित था तथा इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement