Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल: LoC पर मुस्तैद गोरख़ा रायफल्स, 24 घंटे हो रही निगरानी

एलओसी को मजबूती से सुरक्षा देने के लिए 4/1 गोरख़ा रायफल्स को नौगाम सेक्टर में तैनात किया गया है. जो कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के पास है.

एलओसी पर बढ़ी हुई है मुस्तैदी एलओसी पर बढ़ी हुई है मुस्तैदी
मंजीत नेगी
  • नौगाम, J&K,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

देश सर्जिकल स्ट्राइक की पहली सालगिरह मना रहा है, लेकिन पाकिस्तान लगातार सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. इसी को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सेना के जवान मुस्तैद हैं. सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने के कारण चौकसी ज्यादा हो गई है, क्योंकि दुश्मन घुसपैठ की फिराक में है.

एलओसी को मजबूती से सुरक्षा देने के लिए 4/1 गोरख़ा रायफल्स को नौगाम सेक्टर में तैनात किया गया है. जो कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के पास है. इंडिया टुडे से एक सीनियर आर्मी ऑफिसर ने कहा कि बॉर्डर पर 24*7 निगरानी रखने के ऑर्डर दिए गए हैं, अगर पाकिस्तान की ओर से कोई भी घुसपैठ की कोशिश होती है तो उसे फेल कर दिया जाएगा.

Advertisement

नौगाम पोस्ट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शरंग पुन बोले कि जवानों को प्रोएक्टिव रखा गया है अगर कोई भी हलचल दिखती है तो एक्शन कर दिया जाएगा. पिछले कुछ समय में हमारे सर्विलांस तकनीक काफी अच्छी हुई है, जिससे हमें बॉर्डर पर हो रही हलचल का आसानी से पता चल जाता है.

ऑफिसर ने बताया कि जब से जनरल बिपिन रावत के आदेश मिले हैं तभी से एलओसी पर जवान काफी आक्रामक रुख में हैं. अब अगर हमें घुसपैठियों की थोड़ी से भी हलचल दिखती है तो हम गोली चलाने से नहीं डरते हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीज़फायर उल्लंघन करता है ताकि वह घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर दे सके.

बता दें कि हाल ही में उरी सेक्टर में भी घुसपैठ के जरिए पिछली बार जैसा हमला दोहराने की कोशिश हुई थी. लेकिन भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को मारकर इस कोशिश को नाकाम कर दिया था. 19 सिंतबर 2016 को उरी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे, जिसका बदला लेते हुए 28 सिंतबर को भारतीय सेना ने सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस स्ट्राइक में करीब 50 आतंकियों को मारा गया था और कई आतंकी कैंप तबाह हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement