Advertisement

ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकियों ने पत्थरबाजों को हमले बढ़ाने के लिए कहा

सेना की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर स्थानीय लोगों खासकर युवा और महिलाओं को सेना के खिलाफ भड़का रहे हैं. सीमापार पाकिस्तान से कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों को सीधा स्पोर्ट मिला रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मंजीत नेगी/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट की सफलता से बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर पत्थरबाजों को हमले बढ़ाने के लिए कहा है. आतंकियों और उनके आकाओं ने कश्मीर में अब स्कूली बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

48 आतंकियों ने की घुसपैठ

समीर टाइगर के मारे जाने के बाद पत्थरबाजों ने बुधवार को स्कूली बस को निशाना बनाया. जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने आतंकी समीर टाइगर को मौत के घाट उतारने के बाद कश्मीर घाटी में एक बार फिर से तनाव पैदा हो गया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक जनवरी से अब तक मर चुके हैं.

Advertisement

आतंकियों की साजिश को नाकाम करने की तैयारी

ऐसे में अब सेना ने भी आतंकियों की इस नापाक साजिश से निपटने की तैयारी कर ली है. सेना के सूत्रों ने आजतक को बताया कि सेना हर कीमत पर आतंकियों की साजिश को नाकाम करेगी. आतंकियों की इस बदली रणनीति के बीच सेना पूरी मुस्तैदी के साथ दहशतगर्दों की नापाक साजिश को नाकाम करने में जुटी है. आने वाले दिनों में सेना के ऑपरेशन में बाधा डालने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा.

4 महीने में 50 खूंखार आतंकी ढेर

सेना की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर स्थानीय लोगों खासकर युवा और महिलाओं को सेना के खिलाफ भड़का रहे हैं. सीमापार पाकिस्तान से कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकियों को सीधा स्पोर्ट मिला रहा है. नई रणनीति के तहत सीमापार लश्कर के आकाओं ने कश्मीर घाटी में मौजूद लोकल कमांडर को सेना के खिलाफ स्थानीय लोगों को भड़काने का काम तेज करने के लिए कहा है. इस बार खासतौर से सेना गर्मियों के दौरान आक्रामक कार्रवाई से आतंकियों का ढूंढकर सफाया कर रही है. पिछले 4 महीने के दौरान सेना ने ऐसे करीब 50 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement

पत्थरबाज़ पहले तो सेना और सुरक्षाबलों पर पत्थर चलाया करते थे, लेकिन स्कूली बच्चों पर किए इस हमले ने न सिर्फ अलगाववादियों के चहरे से नक़ाब उठाया बल्कि आतंकियों की बैखलाहट को भी साफ ज़ाहिर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement