
मुक्केबाजी में पांच बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने वाली एमसी मैरी कॉम अब डांस करती नजर आ सकती हैं. खास बात यह है कि उनके पति ओंलर भी इसमें उनका साथ देंगे. दरअसल, दोनों डांस बेस्ड रियलिटी शो 'नच बलिए-7' में शिरकत कर सकते हैं.
शो का आयोजन करने वाले चैनल के एक सूत्र ने बताया, 'रियलिटी शो 'नच बलिए' के लिए मैरी कॉ से संपर्क किया गया है. उनसे बात चल रही है. हम मैरी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि 'नच बलिए' पहले कलाकारों और संगीतकारों से ही जुड़ा था, लेकिन 7वें सत्र से इसमें अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लिया जा रहा है. हालांकि जब मैरी कॉम से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई सूचना नहीं है.
बहरहाल, अगर सबकुछ ठीक रहा तो मुक्केबाजी का जादू दिखा चुकीं मैरी कॉम को पति के साथ डांस फ्लोर पर देखना दिलचस्प होगा.
-इनपुट IANS से