Advertisement

सौहार्द के लिए म्यांमार में भगवान बुद्ध के अवशेष लेकर गए भारतीय बौद्ध भि‍क्षु

भारत और म्यांमार के रिश्तों को और मजबूत बनाने का जिम्मा अब भारतीय बौद्ध भिक्षु उठा रहे हैं. म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार बनने वाली है और बौद्ध भिक्षु सत्ता के इस बदलाव को आध्यात्मिक तरीके से आसान बना रहे हैं.

बौद्ध भिक्षु बौद्ध भिक्षु
स्वाति गुप्ता
  • यंगून,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

धर्म और संस्कृति के सदियों पुराने रिश्तों से बंधे भारत और म्यांमार के बीच शांति और सौहार्द के रिश्तों को और मजबूत बनाने की पहल भारतीय बौद्ध भिक्षुओं ने की है.

आध्यात्मिक तरीके से राह आसान
म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार अस्तित्व में आने वाली है. सेना के हाथ से लोकतांत्रिक सरकार के हाथ में सत्ता आने की इस कवायद को आसान बनाने में भारत और म्यांमार के बौद्ध भिक्षु भी मददगार बन रहे हैं. सत्ता के इस बदलाव को वे आध्यात्मिक तरीके से आसान बना रहे हैं.

Advertisement

म्यांमार में शांति के लिए प्रार्थना
भिक्षु द्रुक्पा थुकसे रिनपोचे ने कहा, 'हम यहां शांति और सौहार्द के लिए आए हैं. हर कोई शांति से जीना चाहता है. हम द्रुक्पा वंशावली के हैं और बौद्ध धर्म में यकीन रखने वाले इस देश (म्यांमार) में शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'

60 से ज्यादा भिक्षुओं का नेतृत्व
30 वर्षीय द्रुक्पा थुकसे रिनपोचे यहां 60 से ज्यादा भिक्षुओं की पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने यहां एक शांति सम्मेलन में भी हिस्सा लिया. वह द्रुक्पा समाज के आध्यात्मिक प्रमुख ग्यालवांग द्रुक्पा के आध्यात्मिक प्रतिनिधि हैं.

भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष को मिल रही श्रद्धा
द्रुक्पा थुकसे रिनपोचे ने कहा, 'इस बार हमने अपनी शांति पदयात्रा म्यांमार में निकालने का फैसला किया. हम भारत में कई जगहों पर इसे निकाल चुके हैं. हम अपने साथ भगवान बुद्ध का एक पवित्र अस्थि अवशेष यहां के लोगों को सफल और सुखी बनाने के लिए लाए हैं. 2600 साल पुराने इस पवित्र अवशेष को लोगों की अभूतपूर्व श्रद्धा मिल रही है.

Advertisement

दर्शन के लिए जुटे हजारों लोग
ढाई हजार साल पुराने श्वेडागोन पगोडा में इस अस्थि अवशेष के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. पगोडा में प्रार्थना सत्र में म्यांमार में भारत के राजदूत गौतम मुखोपाध्याय भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर होंगे.

दोनों देशों के संबंध होंगे और बेहतर
म्यांमार के बुजुर्ग आध्यात्मिक गुरु सितागु सायादव ने कहा कि भारतीय भिक्षुओं की यात्रा से दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे. भारत और म्यांमार के रिश्तों के बारे में पूछने पर सितागु सायादव ने कहा, 'बुद्ध का अवशेष भारत से आया है जो बौद्ध धर्म का जन्मस्थान है, लेकिन खुद बुद्ध का जन्मस्थान नहीं है. बुद्ध ने अपने जीवन के 45 साल भारत में बिताए थे. इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण निशानी है दोनों देशों के बीच शांति और मजबूत रिश्तों की.'

21 जनवरी को लाया गया अस्थि अवशेष
गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि लद्दाख में द्रुक्पा समाज के सबसे पुराने मठ, हेमिस मठ से बुद्ध के इस पवित्र अस्थि अवशेष को निकाल कर यहां लाना बेहद खास है. इस अस्थि अवशेष को 21 जनवरी को विमान से मांडले लाया गया. द्रुप्का समाज के भिक्षु इसे लेकर म्यांमार के कई शहरों और गांवों में गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement