Advertisement

मेड इन चाइना की जगह, Made in PRC? क्या लोगों को चकमा दे रही है ऑडियो कंपनी Boat?

Boat भारत की ही कंपनी है, लेकिन इसके ट्रू वायरलेस इयरफोन्स के पीछे Made in PRC लिखा है. दरअसल ये मेड इन चाइना ही है.

Boat earphones Boat earphones
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

भारत में चीन के प्रोडक्ट्स का लोग विरोध कर रहे हैं और इसी बीच कुछ कंपनियां नए नए ट्रिक्स अपना रही हैं. आम तौर चीनी प्रोडक्ट पर मेड इन चाइना लिखा होता है. लेकिन भारत की कंपनी के प्रोडक्ट पर Made in PRC लिखा है. ये शायद कई कस्टमर्स को भ्रम में डाल सकता है.

Boat नाम की ऐसी ही एक कंपनी है जो भारत में ऑडियो प्रोडक्ट्स बेचती है. भारत में इसके इयरफोन्स खासतौर पर ज़्यादा पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने इयरबड्स के नीचे Made In P.R.C लिखा है. ये कंपनी भारत की ही है.

Advertisement

चूंकि कंपनी के प्रोडक्ट्स मेड इन चाइना हैं, इसलिए यहां Made in PRC लिखा है.

P.R.C यानी People’s Republic of China. यानी ये भी मेड इन चाइना लिखने का एक अलग तरीका है. चूंकि इन दिनों लोग मेड इन चाइन प्रोडक्ट्स बायकॉट कर रहे हैं और ऐसे में Made in PRC लिख कर प्रोडक्ट्स बेच रही है.

Made In PRC के बारे में किए गए एक ट्वीट के रेस्पॉन्स में कंपनी ने कहा है, ‘ चीन हमारे वैल्यू चैन का एक हिस्सा बस है. हम 100% इंडियन ब्रांड हैं. हम यहां इंप्लॉइमेंट जेनेरेट करते हैं और हम दूसरी कंपनियों की तरह चीन पैसा नहीं भेजते हैं’

ग़ौरतलब है कि ये पहला मौक़ा नहीं है कि जब प्रोडक्ट्स के पीछे Made in P.R.C लिखा गया. इसके अलावा भी कुछ चीनी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के पीछे Made in PRC लिखती आई हैं.

Advertisement

आम तौर पर जो कस्टमर मेड इन चाइना लिखा हुआ प्रोडक्ट्स नहीं ख़रीदते हैं वो Made in PRC देख कर आसानी से चकमा खा सकते हैं. क्योंकि भारत में चीन को चीन या तो चाइना ही बोला जाता है. चीन को ऑफिशियली पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना भी कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement