Advertisement

साल 2017: 'गोल्डन एरा' में टीम इंडिया, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल रिकॉर्ड्स की कतार लगा दी. वनडे में विराट ने इस साल सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए इनमें 6 शतक भी शामिल हैं. वहीं रोहित ने इस साल दूसरे सबसे ज्यादा 1293 रन बनाए और उन्होंने भी 6 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

साल 2017 को भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम काल कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. इस साल भारतीय क्रिकेट ने न सिर्फ टीम के रूप में नए कीर्तिमान स्थापित किए बल्कि खिलाड़ियों ने भी बाकी टीम को काफी पीछे छोड़ दिया.

भारत ने इस साल वनडे में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है. टीम ने इस साल श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है. यहीं नहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीम भी भारत के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गईं.  

Advertisement

नहीं हारी कोई द्विपक्षीय सीरीज

इंग्लैंड पर 2-1 से जीत

वेस्टइंडीज पर 3-1 से जीत

श्रीलंका पर 5-0 से जीत

ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत

न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत

श्रीलंका पर 2-1 से जीत

वनडे के अलावा इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम की और दो-दो बार टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को पटखनी दी

टेस्ट में बेस्ट टीम इंडिया

बांग्लादेश पर 1-0 जीत

ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत

श्रीलंका पर 3-0 से जीत

श्रीलंका पर 1-0 से जीत

टी-ट्वेंटी में भी भारत इस साल सिर्फ वेस्टइंडीज से एक मैच की सीरीज हार है. लेकिन श्रीलंका को हार ही में हुई टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इससे पहले जनवरी में इंग्लैंड को 2-1 से हरा चुका है और श्रीलंका को भी 1-0 से हरा चुका है.

Advertisement

इस साल वनडे में भारत का जीत प्रतिशत 75 फीसदी रहा है जबकि इससे पहले साल 2008 में भारत ने 70 फीसद मैच जीते थे. भारत ने 2017 में 29 मैच खेले हैं जिनमें 21 में जीत दर्ज की है.

रोहित-विराट के नाम रहा साल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल रिकॉर्ड्स की कतार लगा दी. वनडे में विराट ने इस साल सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए इनमें 6 शतक भी शामिल हैं. वहीं रोहित ने इस साल दूसरे सबसे ज्यादा 1293 रन बनाए और उन्होंने भी 6 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में इस साल रनों के मामले में चेतेश्वर पुजारा टॉप पर हैं, उन्होंने 4 शतक लगाकर 1140 रन बनाए हैं.

बल्लेबाज ही क्यों, भारतीय गेंदबाजों के लिए ये साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है. इस साल वनडे में विकेट लेने के मामले में बुमरा और पंड्या क्रमश तीसरे और पांचवे स्थान पर हैं. बुमरा ने इस साल 23 मैच में 39 और पंड्या ने 28 मैच में 31 विकेट लिए हैं. इस मामले में 18 मैच में 45 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली टॉप पर हैं.

युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल इस साल टी-20 मैचों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 11 मैच में 23 विकेट झटके जबकि 8 मैच में 12 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर ICC टीम रैंकिंग पर भी पड़ रहा है. टेस्ट में टीम शीर्ष पर हो तो वनडे में भारत नंबर दो पर काबिज है, वहीं टी-20 में भारत को चौथा स्थान मिला है.

Advertisement

खिलाड़ियों की बात करें तो वनडे ICC रैंकिंग में विराट शीर्ष पर कायम हैं और रोहित 5वें पायदान पर हैं. गेंदबाज की लिस्ट में जसप्रीत बुमरा को तीसरा स्थान मिला है. टी-2- रैंकिंग में भारत के विराट और बुमरा शीर्ष पायदान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. टेस्ट में टॉप 5 की लिस्ट में विराट और पुजारा का नाम है तो वहीं अश्विन और जडेजा का जलवा भी लिस्ट में बरकरार है.

इन आंकड़ों की गवाही से साफ है कि बीता साल टीम के लिए काफी शानदार रहा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम आसमान की ओर बड़ चली है, सबसे खास बात ये है कि टीम काफी संतुलित है. युवा और अनुभवी खिलाड़ी टीम में अपनी भूमिका को समझते हुए जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका नतीजा टीम को मिल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement