Advertisement

लक्ष्मण ने दी जानकारी, लंदन में सफल रही नेहरा के घुटने की सर्जरी

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 मई को मैच के दौरान घायल हुए हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के घुटनों की सर्जरी सफल रही. सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिए नेहरा की सफल सर्जरी के बारे में जानकारी दी है.

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा तेज गेंदबाज आशीष नेहरा
सुरभि गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के घुटने की सर्जरी लंदन में सफल रही. मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण से बाहर होना पड़ा था.

मैच के दौरान दाएं घुटने में लगी थी चोट
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले 36 साल के खिलाड़ी को 15 मई को किंग्स इलेवन के खिलाफ हुए मैच के दौरान दाएं घुटने में चोट लग गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेहरा को लंदन स्थित हड्डियों के डॉक्टर एंड्र विलियम्स के पास भेजा था, जिन्होंने नेहरा को दाएं घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी.

Advertisement

लक्ष्मण ने ट्वीट कर दी जानकारी
नेहरा की मंगलवार को सर्जरी सफल रही. भारत के पूर्व बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर के जरिए नेहरा की सफल सर्जरी के बारे में जानकारी दी. लक्ष्मण ने बुधवार को लिखा, 'नेहरा जी की लंदन में पिछली रात हुई सर्जरी सफल रही. भगवान करे वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं.'

आठ मुकाबलों में लिए नौ विकेट
नेहरा ने हैदराबाद टीम के लिए चोटिल होने से पहले खेले गए आठ मुकाबलों में नौ विकेट लिए थे. डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद टीम का मुकाबला बुधवार को एलिमिनेटर में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement