Advertisement

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बने पिता

चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मो. शमी को ईद पर बेहतरीन तोहफा मिला है. चोट से उबर रहे स्पीड स्टार मोहम्मद शमी के लिए इस बार ईद का जश्न दोगुना हो गया. क्योंकि इस ईद से ठीक पहले वो पिता बने हैं.

मोहम्मद शमी (फाइल फोटो) मोहम्मद शमी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मो. शमी को ईद पर बेहतरीन तोहफा मिला है. चोट से उबर रहे स्पीड स्टार मोहम्मद शमी के लिए इस बार ईद का जश्न दोगुना हो गया. क्योंकि इस ईद से ठीक पहले वो पिता बने हैं.

बने बेटी के पिता
शमी के जीवन में यह बड़ा लम्हा शुक्रवार को आया जब उनकी पत्नी हसीन जहान ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर बेटी को जन्म दिया. इस मौके पर शमी ने कहा, ‘बच्ची ठीक और स्वस्थ है. दोनों स्वस्थ हैं.’ आपको बता दें कि बाएं घुटने की सर्जरी के चलते शमी लगभग तीन महीने से क्रिकेट से दूर हैं.

Advertisement

एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं
आजकल वो बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. इस बारे में शमी ने कहा, ‘रिकवरी काफी अच्छी हो रही है और मैं एक बार फिर कुछ दिन के लिए रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लूंगा.’ माना जा रहा है कि शमी अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे. आगामी सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के साथ उनकी वापसी की उम्मीद है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement