Advertisement

रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला रुपया, डॉलर के मुकाबले 69.42 के स्तर पर पहुंचा

रुपये में एक बार फिर ऐतिहासिक गिरावट आई है. सोमवार को रुपये ने 69 का आंकड़ा भी पार कर लिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि रुपया जल्द ही 70 का आंकड़ा भी पार कर सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत 69.49 के स्तर पर पहुंचकर करने के बाद रुपये में गिरावट 69.61 के स्तर पर पहुंच गई. हालांकि अब रुपये में थोड़ी मजबूती आना शुरू हो गई है.  फिलहाल रुपया डॉलर के मुकाबले 69.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने भारी गिरावट के साथ की है. सोमवार को रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपये ने 69.49 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर शुरुआत की.

Advertisement

यह पहली बार है, जब रुपये में डॉलर के मुकाबले इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 66 पैसे की भारी गिरावट के साथ शुरुआत की.

शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.83 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि विशेषज्ञ पहले ही संभावना जता चुके हैं कि रुपया 70 के स्तर पर पर पहुंच सकता है.

इससे पहले 19 जुलाई को रुपये में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी. इस दौरान रुपये ने पहली बार 69 का आंकड़ा छुआ था.

डॉलर की डिमांड बढ़ने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये को कमजोर किया था. 69 का स्तर छूने से एक दिन पहले रुपये ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. 18 जुलाई को यह 68.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था.

Advertisement

विशेषज्ञ पहले ही आशंका जता चुके हैं कि रुपये में दबाव बना रहेगा. उनके मुताब‍िक डॉलर में लगातार आ रही मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल और विदेशी निवेश प्रवाह में कमी रुपये में गिरावट के लिए जिम्मेदार है.

बैंकरों ने आशंका जताई थी कि अगर रुपया 70 के स्तर पर पहुंच जाता है, तो आरबीआई के लिए इस स्थ‍िति से निपटना काफी मुश्क‍िल हो सकता है.

बैंकरों ने कहा कि भारतीय र‍िजर्व बैंक रुपये को 70 के स्तर पर पहुंचने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. अब जब रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंच गया है, तो केंद्रीय बैंक कोई सुरक्षात्मक कदम उठा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement