Advertisement

लीबिया में अगवा किए गए भारतीय इंजीनियर की जल्द होगी रिहाई

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है. रेगी जोसेफ को इस साल 31 मार्च को अगवा कर लिया गया था.

लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ की रिहाई सुनिश्चित कर ली है. रेगी जोसेफ को इस साल 31 मार्च को अगवा कर लिया गया था.

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में इंजीनियर जोसेफ
कोझिकोड के रहने वाले 43 वर्षीय रेगी जोसेफ का 31 मार्च को सरकार विरोधी समूह ने उनके दफ्तर से अपहरण कर लिया था. जोसेफ एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अल-दीवान में इंजीनियर हैं. वह इस कंपनी में राष्ट्रीय नागरिक डेटाबेस बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़े हैं.

Advertisement

ट्वीट के जरिए दी जानकारी
स्वराज ने ट्वीट के जरिए इस मामले में उठाए जा रहे कदम की जानकारी दी. सुषमा ने लिखा कि इस साल मार्च में अगवा किए गए भारतीय रेगी जोसेफ की रिहाई भारतीय दूतावास ने सुनिश्चित कर ली है.

भारतीय एंबेसडर के प्रति जताया आभार
सुषमा स्वराज ने लीबिया में भारतीय एंबेसडर अजर एएच खान की कोशिशों की सराहना करते हुए आभार जताया. ट्वीट में विदेश मंत्री ने लिखा कि यह लीबिया में भारतीय राजदूत श्रीमान अजर एएच खान के प्रयासों से संभव हुआ है.

त्रिपोली में रहता है जोसेफ का परिवार
जोसेफ के परिवार में पत्नी और तीन बेटियों हैं, जो त्रिपोली में रहता है. उनकी पत्नी शिनुजा पिछले दो सालों से त्रिपोली स्थित टीएमसी अस्पताल में नर्स हैं. अपहरण के बाद ही उनकी पत्नी ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement