Advertisement

काम के नहीं 95 फीसदी इंजीनियर, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया

भारत में 95 प्रतिशत इंजीनियर साफ्टवेयर विकास कार्य के लायक नहीं. जी हां, एक हालिया सर्वे की रिपोर्ट में कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया गया है. आप भी जानिये क्या है रिपोर्ट...

indian engineering degree survey raises question on technology studies indian engineering degree survey raises question on technology studies
वंदना भारती/राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके निकलने वाले 95 फीसदी इंजीनियर साफ्टवेयर विकास कार्य करने लायक नहीं होते हैं. सर्वेक्षण देश के आईटी व डेटा विज्ञान परिदृश्य में प्रतिभाओं की भारी कमी की ओर संकेत करता है.

छत्तीसगढ़: 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें

रोजगार पात्रता आकलन से जुड़ी कंपनी 'एस्पायरिंग माइंड्स' ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार केवल 4.77 फीसदी प्रत्याशी ही किसी प्रोग्राम के लिए सही तर्क लिख सकते हैं. जबकि यह किसी भी प्रोग्रामिंग रोजगार के लिए न्यूनतम जरूरत है.

Advertisement

इसके अनुसार 500 से अधिक कॉलेजों में आईटी से जुड़ी शाखाओं के 36,000 से अधिक अभियांत्रिकी छात्रों ने ऑटोमोटो साफ्टवेयर विकास कौशल का मशीन आधारित आकलन में भाग लिया और इनमें से दो तिहाई तो सही कोड ही नहीं लिख पाए.

5 साल में कितना बदल गया IAS एग्जाम, जानिये...

अध्ययन में कहा गया है कि जहां 60 फीसदी से अधिक प्रत्याशी उचित कोड नहीं लिख पाये, वहीं केवल 1.4 प्रतिशत ही सही व प्रभावी कोड लिख पाए.

फर्म का कहना है कि प्रोग्रामिंग कौशल की कमी भारत में आईटी व डेटा विज्ञान के लिये बेहतर माहौल पर बहुत ही प्रतिकूल असर डालती है.

हेल्थकेयर से जुड़ा ये कोर्स शुरू करेगी सरकार, आप भी रहें तैयार

भारत को इस दिशा में कदम उठाने होंगे. सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग के मामले में दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और भारत को इस पर गौर करना होगा. एसपायरिंग मांइड्स के सीटीओ एवं सह-संस्थापक वरुण अग्रवाल ने कहा कि रोजगार योग्यता में आई इस खामी को वास्तव में विभिन्न समस्याओं के लिये कंप्यूटर पर प्रोग्राम लिखने के बजाय केवल पढ़ाई आधारित प्रणाली के तौर पर देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement