Advertisement

कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्म 'मसान' को फिप्रेसी अवॉर्ड

68वें 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शनिवार को इंडियन फिल्ममेकर नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (फिप्रेसी) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

68वें 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शनिवार को इंडियन फिल्ममेकर नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (फिप्रेसी) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म की टीम इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश है. ऋचा ने ट्विटर पर लिखा, 'कान्स में 'मसान' को इंटरनेशनल क्रिटिक्स ने फिप्रेसी पुरस्कार दिया. टीम धन्य हो गई. अभिवादन के लिए मंच पर गई.'

Advertisement

 

'मसान' 'कान फिल्म फेस्टिवल ' के 'अनसर्टन रिगार्ड' भाग में दिखाई गई थी. 'मसान' घेवन की पहली फिल्म है. वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड इस फिल्म में एक छोटे से कस्बे के चार लोगों की कहानियां बयां की गई हैं. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा श्वेता त्रिपाठी, संजय मिश्रा और विकी कौशल भी अहम रोल में हैं.

- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement