Advertisement

Vu ने लॉन्च की नई स्मार्ट टीवी सीरीज, कीमत 20,000 रुपये से शुरू

20,000 रुपये में स्मार्ट टीवी लॉन्च हुआ जिसमें आप इंटरनेट ब्राउजिंग और टीवी देखने से लेकर फेसबुक भी चला सकते हैं.

VU Smart TV VU Smart TV
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अगर आपको स्मार्ट टीवी का शौक है और इसके लिए ज्याजा पैसे नहीं लगाना चाहते तो आपके लिए यह खास है. स्वदेशी टेलीवीजन कंपनी Vu ने बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 20,000 रुपये है. इस टीवी के 4 मॉडल हैं.

32 इंच एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 20,000 रुपये, 40 इंच फुल एचडी की कीमत 30,000 रुपये, 50 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 42,000 रुपये और 55 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी की कीमत 52,000 रुपये है. इन्हें कस्टमर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Advertisement

इस स्मार्ट टीवी में स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी जैसे ही फीचर्स हैं. इसकी खासियत इसमें दिया गया स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर है. इसके जरिए इसमें दिए गए ब्राउजर से इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है. इसके अलावा स्मार्टफोन स्क्रीन को मिरर की तरह इस पर यूज किया जा सकता है.

इस टीवी में कुछ एप भी दिए गए हैं जो आपके वीडियो और फिल्म देखने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएंगे. इनमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, फेसबुक और एक्यु वेदर शामिल हैं. यानी यूजर्स इनपर यूट्यूब से वीडियो और नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन ले कर फिल्म और टीवी शोज देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement