Advertisement

आज आएंगे GDP के आंकड़े, चीन से आगे निकल सकता है भारत

नोटबंदी और जीएसटी के असर से देश की इकोनॉमी धीरे-धीरे उबरने लगी है. ऐसे में बुधवार को आ रहे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर ला सकते हैं.

पीएम मोदी पीएम मोदी
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

नोटबंदी और जीएसटी के असर से देश की इकोनॉमी धीरे-धीरे उबरने लगी है. ऐसे में बुधवार को आ रहे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर ला सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान जीडीपी की वृद्ध‍ि दर 6.9 फीसदी रह सकती है. अगर ऐसा होता है, तो इस मामले में भारत चीन से आगे निकल सकता है.

Advertisement

पिछले हफ्ते ही आए रॉयटर्स पोल में उम्मीद जताई गई है कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के बीच भारत की जीडीपी की रफ्तार 6.9 फीसदी रह सकती है. जो अनुमान रॉयटर्स  पोल  में लगाया गया है, अगर आंकड़े उसी तरह आते हैं तो भारत चीन से आगे निकल जाएगा. इसकी मदद से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बन जाएगी. जीडीपी के आंकड़े बुधवार को शाम के करीब 5.30 बजे जारी हो सकते हैं.

बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चीन की जीडीपी की रफ्तार 6.8 फीसदी रही थी. इससे पहले 2016 में भारत की जीडीपी में तेज वृद्ध‍ि देखने को मिली थी. यह 2016 के आख‍िरी तीन महीनों के दौरान से तेजी से बढ़ी थी.

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहा. जीडीपी के इन आंकड़ों से केन्द्र सरकार को राहत पहुंची, क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 5.7 फीसदी थी.

Advertisement

पहली तिमाही में विकास दर के आंकड़े 13 तिमाही के निचले स्तर पर पहुंच गए थे और इसके लिए आर्थिक जानकारों ने नवंबर 2016 में नोटबंदी समेत बड़े आर्थिक उलटफेर को जिम्मेदार ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement