Advertisement

भारत के देसी GPS को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता, जल्द होगा आपके मोबाइल में

भारत के देसी जीपीएस यानी नाविक (Navigation With Indian Constellation- NaVIC) को अंतरराष्ट्रीय संस्था 3GPP ने मान्यता दे दी है. अब अंतरराष्ट्रीय और देसी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां नाविक का उपयोग कर पाएंगी.

IRNSS के सात सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में भारत के ऊपर तैनात हैं. (फोटो-ISRO) IRNSS के सात सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में भारत के ऊपर तैनात हैं. (फोटो-ISRO)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

  • भारतीय मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां करेंगी उपयोग
  • जीपीएस के बदले मोबाइल में आएगा अपना NaVIC
भारत के देसी जीपीएस यानी नाविक (Navigation With Indian Constellation- NaVIC) को अंतरराष्ट्रीय संस्था 3GPP (3rd Generation Partnership Project) ने मान्यता दे दी है. हालांकि यह GPS नहीं है. यह RPS है यानी Regional Navigation System. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय और देसी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां नाविक का उपयोग कर पाएंगी. मतलब ये है कि जल्द ही आप अपने मोबाइल में भारतीय जीपीएस का उपयोग कर पाएंगे. ये भी हो सकता है कि आपको जीपीएस (Global Positioning System) के साथ-साथ NaVIC का एप भी मोबाइल में मिले. इसे भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization - ISRO) ने बनाया है.

Advertisement

कैलिफोर्निया में 16 से 20 सितंबर के बीच हुई एक बैठक के दौरान 3GPP ने नाविक को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरा पाते हुए मान्यता दे दी है. अब भारत की टेलीकम्यूनिकेशन स्टैंडर्ड डेवलपमेंट सोसाइटी इन मानकों को राष्ट्रीय मानकों के साथ जोड़ेगी. इसके बाद आप के मोबाइल पर अमेरिकी जीपीएस के बजाय NaVIC दिखने लगेगा. इसरो चीफ डॉ. के. सिवन ने एक अंग्रेजी अखबार को कहा है कि उन्हें बेहद खुशी है कि 3GPP ने नाविक को मान्यता दे दी है. उन्होंने ने बताया कि NaVIC पूरी तरह से काम कर रहा है. इसके लिए हमारे 8 सैटेलाइट्स भारत के ऊपर तैनात हैं. सात सैटेलाइट नेविगेशन के लिए हैं. एक सैटेलाइट मैसेजिंग के लिए है. NaVIC पर आधारित कुछ एप पहले से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ जल्द ही शुरू हो जाएंगे. जल्द ही हम NaVIC आधारित और एप लॉन्च करेंगे. ताकि, आम आदमी को इसका लाभ मिल सके.

Advertisement

NaVIC जीपीएस नहीं हैं, यह RPS है

लोग इसे NaVIC को देसी जीपीएस कह रहे हैं, लेकिन इसे जीपीएस नहीं कह सकते. क्योंकि यह सिर्फ भारत के ऊपर ही काम करेगा. इसके लिए ISRO ने 8 सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है. इनका पूरा नाम है - इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) या NaVIC. इससे भारत में कहीं भी आपको जीपीएस से बेहतर नेवीगेशन मिलेगा. साथ ही देश की सीमाओं से 1500 किमी बाहर तक का सटीक पोजिशनिंग पता चल पाएगा.

क्या फायदा होगा NaVIC के शुरू होने से

NaVIC एप के शुरू होने के बाद से हमें जमीन, वायु और जल तीनों पर रास्ता आसानी से पता चलेगा. साथ ही आपदा प्रबंधन में मदद मिलेगी. इसके अलावा वाहनों की ट्रैकिं और फ्लीट मैनेजमेंट में आसानी होगी. NaVIC दिखने में ठीक वैसा ही होगा, जैसा अमेरिकी GPS दिखता है, लेकिन इसकी गुणवत्ता जीपीएस से बेहतर होगी.

दुनिया के अन्य देशों के पोजिशनिंग सिस्टम

अमेरिकाः जीपीएस यानी ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम, 24 सैटेलाइट.

रूसः ग्लोनास यानी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, 24 सैटेलाइट.

यूरोपः गैलीलियो नाम का सिस्टम, कुल 26 सैटेलाइट हैं इस सिस्टम में.

चीनः बीडीएस यानी बीडोऊ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, 30 सैटेलाइट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement