Advertisement

इमरान से मिले भारतीय राजदूत, तोहफे में दिया क्रिकेट बैट

भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और एक क्रिकेट बैट भी तोहफे में दिया.

भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने इमरान खान से मुलाकात की भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने इमरान खान से मुलाकात की
तरुण वर्मा
  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

पाकिस्तान में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने की संभावनाओं पर चर्चा की.

मुलाकात के दौरान भारतीय राजदूत ने इमरान खान को एक क्रिकेट बैट भी तोहफे में दिया. अन्य राजनयिक कर्मचारियों के साथ भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख को 26 जुलाई के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी.

Advertisement

ब्रिस्टल विवाद पर बोले स्टोक्स- मैंने जो भी किया, अपने बचाव में किया

इमरान खान की पार्टी ने नेशनल असेंबली में 116 सीटें जीती हैं. इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने कहा कि बिसारिया द्वारा उपहार में दिए गए क्रिकेट बैट पर पूरे भारतीय क्रिकेट टीम ने हस्ताक्षर किए थे.

सीनेटर फैसल जावेद ने शुक्रवार को कहा कि इमरान खान 18 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

जावेद ने यह भी पुष्टि की कि भारत के तीन पूर्व क्रिकेट कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील गावस्कर को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement