Advertisement

हॉकी टीम ने बांधी काली पट्टी तो निशाने पर आई विराट ब्रिगेड

भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसा ना करने पर एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने सवाल उठाए हैं. इस मामले में चैनल के पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि जिस तरह से हॉकी टीम शहीदों के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी आप लोगों ने ऐसा क्यों नहीं किया. इस पर पांड्या ने जवाब दिया हमें इसकी इजाजत नहीं थी.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक नया विवाद जुड़ गया हैं. दरअसल 18 जून को ही भारतीय हॉकी टीम का भी पाकिस्तान के साथ मुकाबला था. इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर खेलने उतरी थी.

पांड्या ने कहा नहीं मिली है इजाजत
भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसा ना करने पर एक अंग्रेजी न्यूज चैनल ने सवाल उठाए हैं. इस मामले में चैनल के पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि जिस तरह से हॉकी टीम शहीदों के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी आप लोगों ने ऐसा क्यों नहीं किया. इस पर पांड्या ने जवाब दिया हमें इसकी इजाजत नहीं थी.

बता दें कि 18 जून को भारतीय हॉकी टीम और भारतीय क्रिकेट टीम अपने अपने मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही थी. रविवार को लंदन में ही पाकिस्तान से खेल रही विराट ब्रिगेड पर पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की. यह भारत पर पाकिस्तान की वनडे में सबसे बड़ी जीत है. लेकिन इसके उलट हॉकी में भारत ने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ली वैली सेंटर में 7-1 से करारी शिकस्त दी. जो की पाकिस्तान पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement