
एक्टर आदित्य रॉय कपूर आने वाले समय में अपनी सिंगिंग से फैंस के होश उड़ाने वाले हैं. जी हां, हाल ही में आदित्य टीवी के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 के सेट पर पहुंचे. इस मंच पर आदित्य ने अपने सिंगिंग टैलेंट से समां बांधा.
जैसा कि सभी को पता है आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में आदित्य अपने को-एक्टर्स दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू संग फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, इसलिए आदित्य ने इंडियन आइडल 11 में शिरकत की.
आदित्य ने किया परफॉर्म
आदित्य के शो में आने पर सभी खुश थे तो वहीं शो के मेल कंटेस्टेंट्स दिशा पाटनी पर फिदा हो रहे थे. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. एक कंटेस्टेंट के बहुत आग्रह करने पर आदित्य रॉय कपूर ने गिटार उठा लिया. इतना ही नहीं गिटार बजाते हुए आदित्य ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी 2 के पॉपुलर गाने 'मिलने है मुझसे आई' गाया.
दिशा को मिला प्रपोजल
आदित्य की इस परफॉर्मेंस से सभी हैरान रह गए और अब सोशल मीडिया पर उनकी इंडियन आइडल के सेट से फोटोज वायरल हो रही हैं. आदित्य ने अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा समां बांधा कि सभी खुश हो गए. सिर्फ आदित्य ही नहीं बल्कि दिशा पाटनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक कंटेस्टेंट दिशा को प्रपोज कर रहा है.
मलंग की बात करें तो ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया है. मलंग, 7 फरवरी को रिलीज होगी.