Advertisement

IIT-B: दीवारों से हटाए भगवान हनुमान के चित्र, मांगी माफी

शिवसेना की आपत्ति के बाद IIT बाॅम्‍बे के कैंपस से भगवान हनुमान के चित्रों को हटा दिया गया है. जानिए क्‍या है पूरा मामला...

IIT IIT
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी बाॅम्‍बे के कैंपस की दीवारों से भगवान हनुमान के चित्रों को हटा दिया गया है. ये कदम शिवसेना के विरोध के बाद लिया गया.

गौरतलब है कि IIT बाॅम्‍बे की दीवारों पर मॉडर्न हनुमान के चित्र बनाए गए थे. इनमें हनमुान को एक हाथ में पर्वत तो दूसरे हाथ में गदा के स्‍थान पर पेेन लिए दिखाया गया था. उन्‍हें शॉर्ट्स पहने, स्‍मार्ट वॉच, ईयरफोन, चश्‍मा, टाई लगाए दर्शाया गया था. जिस पर शिवसेना ने काफी आपत्ति दर्ज कराई थी. गौरतलब है कि चित्र को आईआईटी के कल्‍चरल फेस्टिवल के तहत बनाया गया था.

Advertisement

IIT में पढ़ना हो सकता है महंगा, तीन गुनी हो सकती है फीस

द इंडियन एक्‍सप्रेस से बात करते हुए शिवसेना के नेता दत्‍ता दाल्‍वी ने कहा, 'शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी बाॅम्‍बे के कैंपस जाकर इन्‍हें हटाने की मांग की थी. ये चित्र खराब स्थिति में थे. इनसे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी. इसलिए हमने इसे हटवाया.'

गौ उत्‍पादों के फायदे बताएगा IIT दिल्‍ली

बता दें कि आईआईटी की दीवारों पर अब फिर से सफेद पेंट कर दिया गया है. यही नहीं इस कल्‍चरल फेस्टिवल को आयोजित करने वाले स्‍टूडेंट काउंसिल ने लिखित में माफी भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement