Advertisement

सैग खेलों में भारतीय कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 9-7 से हराया. वहीं महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 36-12 से हराकर पिछले टूर्नामेंट में जीते स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया.

पुरष टीम ने पाकिस्तान को हराया पुरष टीम ने पाकिस्तान को हराया
प्रियंका झा
  • गुवाहाटी,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

पिछले बार की विजेता रही भारतीय कबड्डी टीम ने इस साल भी अपना दबदबा कायम रखा. सैग खेलों में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए.

भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 9-7 से हराया. वहीं महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 36-12 से हराकर पिछले टूर्नामेंट में जीते स्वर्ण पदक का सफलतापूर्वक बचाव किया. पाकिस्तान और बांग्लादेश को लगातार दूसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

पुरुष वर्ग में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मध्यांतर तक दोनों टीमों 5-5 से बराबर थी लेकिन एशियाई चैम्पियन भारत ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. दूसरी तरफ महिला टीम को जीत दर्ज करने के लिए बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा. टीम मध्यांतर तक 21-7 से आगे थी जिसके बाद उसे जीत दर्ज करने में परेशानी नहीं हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement