Advertisement

6 विकेट लेने वाले चहल के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप...

6 विकट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले चहल अपनी निजी जिंदगी में कितने दिलचस्प हैं क्या आप जानते हैं... जानिये उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें...

युजवेंद्र चहल युजवेंद्र चहल
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत बंगलुरु में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

चहल को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ सीरीज' दोनों अवॉर्ड मिले.

युवराज ने गोद में उठाकर पूछा- कैसा लगा? चहल बोले- DDLJ की याद आ गई

Advertisement

चहल ने अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए.

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में युजवेंद्र किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए.

इस मामले में वह दुनिया में तीसरे स्थान पर रहे. उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेंडिस ही हैं.

चहल की निजी जिंदगी के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें...

क्रिकेट नहीं थी चहल की पहली पसंद, कभी रहे हैं शतरंज के 'बाजीगर'

चहल को क्रिकेट के अलावा चेस खेलना पसंद है.

चहल पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को चेस और क्रिकेट दोनों में रिप्रेजेंट किया है.

फंड की कमी की वजह से चहल ने चेस छोड़ दिया.

पर चहल का मानना है कि चेस खेलने की वजह से ही वो बैट्समैन के दिमाग को पढ़ पाते हैं.

Advertisement

खाने में चहल को मछली बेहद पसंद है. खासतौर से चहल अपने दोस्तों के साथ मछली पार्टी करते हैं.

 

चहल को फिल्मों का खूब शौक है. खासतौर से रितिक रोशन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की फिल्मों को वो कभी मिस नहीं करते.

गेमचेंजर चहल ने खोला बंगलुरु T-20 में करिश्माई गेंदबाजी का राज...

बॉलीवुड अभिनेत्रियों में चहल को कटरिना कैफ, इलियाना डिक्रूज और नरगीस फाकरी बहुत अच्छी लगती हैं.

कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं, बल्क‍ि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न उनके आदर्श हैं.

चहल ने मिडियम पेसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.

ये जीत जबर्दस्त है! चहल की चाल में फंस कर रह गए अंग्रेज

चहल रोनाल्डो और रियल मैड्रिड के जबरदस्त दीवाने हैं.

 

चहल अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुशमिजाज और यारों के यार हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement