Advertisement

Asian Games: भारत का जोरदार आगाज, इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा

भारतीयों के इस मुकाबले में काफी गोल करने की उम्मीद थी क्योंकि इंडोनेशियाई खिलाड़ी दुनिया की पांचवें नंबर की टीम के खिलाफ कहीं भी चुनौती पेश करते नहीं दिखे.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी भारतीय हॉकी खिलाड़ी
अमित रायकवार
  • जकार्ता,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने निचली रैंकिंग पर काबिज इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदकर एशियन गेम्स में खिताब बचाव करने की शानदार शुरुआत की. भारत की टीम अब बुधवार को हांगकांग के खिलाफ उतरेगी.

पूल ए के एकतरफा मुकाबले में भारत के लिए तीन भारतीय खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई. दिलप्रीत सिंह (छठे, 29वें, 32वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (13वें, 38वें, 53वें मिनट) और मंदीप सिंह (29वें, 44वें, 49वें मिनट) ने हैट्रिक की.

Advertisement

वहीं, अन्य गोल रूपिंदर पाल सिंह (पहले और दूसरे मिनट), आकाशदीप सिंह (10वें, 44वें मिनट), एसवी सुनील (25वें), विवेक सागर (26वें), हरमनप्रीत सिंह (31वें) और अमित रोहिदास (54वें) ने दागे.

इंडोनेशिया को मेजबान होने के नाते इस स्पर्धा में खेलने का मौका मिला है. भारत ने पहले ही मिनट से गोल की शुरुआत की और हूटर बजने तक यह सिलसिला जारी रहा. भारत ने गोल में 40 शॉट लगाए, जिसमें से उन्होंने 17 को गोल में तब्दील किया.

भारत ने 10 मैदानी गोल, छह पेनल्टी कॉर्नर से और एक स्पॉट गोल दागा. टीम ने 11 पेनल्टी कॉर्नर में से छह को गोल में बदला. इंडोनेशियाई टीम केवल एक बार भारतीय गोल के करीब पहुंच सकी, जिससे दोनों टीमों के बीच मुकाबले के स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement