Advertisement

भारत में पहली बार होने जा रहा है मोबाइल कांग्रेस

अभी-अभी बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस खत्म हुआ और इधर ये खुशखबरी आ गई कि सितंबर में भारत में भी इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Indian Mobile Congress Indian Mobile Congress
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

भारत अपनी पहली मोबाइल कांग्रेस सितंबर में आयोजित करेगा जिसमें दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों तक पहुंच पर विशेष ध्यान होगा. COAI के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी.

इस ऐप पर कपड़े खरीदने से पहले पहनकर देख लें

उन्होंने कहा, बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस होती है . एक संस्करण शंघाई में होता है. दक्षिण पूर्व एशिया के लिए कुछ नहीं है. भारत दूरसंचार क्षेत्र में दुनियाभर में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है जिसे हम इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भी दिखाएंगे.

Advertisement

आखिरकार, Facebook पर आ सकता है 'डिस्लाइक' बटन!

उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग तथा इलेक्ट्रोनिक्स एंड आईटी मंत्रालय ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस पर जोर दिया है और COAI इसे आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मोबाइल कांग्रेस प्रगति मैदान में 27 सितंबर से होगी और तीन दिन चलेगी.

Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 28GB डेटा!  

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में उम्मीद है कि सभी भारतीय मोबाइल ऑपरेटर, फेसबुक, हुवावे, इरिक्शन, सिस्को आदि हिस्सा लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement