Advertisement

माइक्रोमैक्स ने खरीदी Gaana.com में हिस्सेदारी, अब डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी एप

स्वदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने Gaana.com में हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी के बयान के मुताबिक, इस डील के बाद से गाना डॉट कॉम का एप माइक्रोमैक्स के सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

स्वदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने Gaana.com में हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी के बयान के मुताबिक, इस डील के बाद से गाना डॉट कॉम का एप माइक्रोमैक्स के सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा. 

हालांकि निवेश राशि के बारे में माइक्रोमैक्स ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस डील के बाद से इतना तय है कि आपको अगले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में इस एप को डाउनलोड नहीं करना होगा. इससे एप से यूजर बिना किसी बाधा के मोबाइल पर म्यूजिक सुन सकेंगे.

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन खरीदने पर गाना डॉट कॉम एप में ऑफर्स का ऐलान करेगी जिससे दोनों कंपनियों का फायदा हो सके. गौरतलब है कि भारत में गाना डॉट कॉम एप काफी मशहूर है और इस पर फ्री गाने सुने जा सकते हैं. हालांकि गाना डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement