
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी आरिज खान उर्फ जुनैद के सिर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 165 लोगों के कत्ल का इल्जाम है. उसने जितने धमाके किए, उनमें 165 लोग मारे गए. यही वजह थी कि एनआईए ने उसका नाम मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया और उसके सिर पर दस लाख का इनाम घोषित किया. बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी पर 15 लाख का इनाम रखा था.
बम बनाने में एक्सपर्ट है जुनैद
जुनैद उर्फ आरिज़ पर आरोप है कि दिल्ली, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश और जयपुर में साल 2007-2008 में हुए बम धमाकों में उसका हाथ था. दिल्ली पुलिस साल 2008 में दिल्ली में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक जुनैद बम बनाने में एक्सपर्ट है. दिल्ली के सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 30 लोग मारे गए थे जबकि 100 लोग घायल हुए थे.
इंस्पेक्टर शहीद
इन धमाकों के बाद ही दिल्ली पुलिस ने 2008 में बाटला हाउस में आतंकियों का एनकाउंटर किया था. जिसमें जुनैद वहां से भागने में कामयाब हो गया था. इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे.
भाग निकला था जुनैद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2008 में दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि इस सीरियल ब्लास्ट के आरोपी बाटला हाउस में छिपे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी थी. उस वक़्त जुनैद अपने साथी आतिफ अमीन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सैफ और शहजाद के साथ वहां मौजूद था. लेकिन वो एनकाउंटर के दौरान अपने साथी शहज़ाद के साथ भागने में कामयाब हो गया था.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने जनवरी 2018 में दिल्ली से इंडियन मुज़ाहिद्दीन के आतंकी अब्दुल सुभान उर्फ तौकीर को गिरफ्तार किया था. तौकीर से पूछताछ के बाद ही पुलिस को जुनैद के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर बीते मंगलवार की शाम उसे इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उस वक्त वो अपने किसी साथी से मिलने जा रहा था.
विदेश भाग निकला था आरोपी
पुलिस के मुताबिक बाटला हाउस एनकाउंटर में बचने के बाद जुनैद करीब एक महीने तक बस और ट्रेन में रहा और उसके बाद वो नेपाल भाग गया. नेपाल में वो तौकीर के साथ उसका भाई बनकर रह रहा था. बाद में वह नेपाल से सऊदी अरब भाग गया. पुलिस का दावा है कि साल 2017 में सऊदी अरब से वापस आकर वह इंडियन मुज़ाहिद्दीन को एक बार फिर भारत में खड़ा करना चाहता था.
सैंकड़ों लोगों के कत्ल का इल्जाम
पुलिस के मुताबिक आरिज़ उर्फ जुनैद ने भारत में अब तक जितने धमाके किए हैं, उनमें कुल 165 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जबकि 535 लोग घायल हो हुए. पांच राज्यों की पुलिस करीब 10 साल से जुनैद को तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.