
भारतीय मुस्लिम देशभक्त हैं और वे आईएसआईस जैसे आतंकी संगठन की कट्टरवादी विचाधारा से प्रभावित नहीं होने वाले. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ये बातें जयपुर में आंतकवाद पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में कहीं.
राजनाथ सिंह ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस का भारतीय युवाओं पर ना के बराबर असर हुआ है, सिर्फ कुछ मुट्ठी भर युवा ही इस संगठन से जुड़े. खुशी की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर अपने परिवारवालों के समझाने पर भारत लौट भी आए.
इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तन आतंकवाद को लेकर अपनी सोच बदले. पाकिस्तान छद्म युद्ध कर रहा है, और आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता है .