Advertisement

रक्षा मंत्री की मौजूदगी में भारतीय नौसेना ने दिखाई अपनी ताकत

भारत की नौसैनिक शक्ति को दर्शाने वाला ये अभ्यास 8 और 9 जनवरी को हुआ. रक्षा मंत्री की मौजूदगी में इस नौसैनिक अभ्यास में आईएनएस विक्रमादित्य समेत दस से अधिक युद्धपोतों, तीन पनडुब्बियों और नौसेना के अनेक विमानों ने हिस्सा लिया.

नौसेना अध‍िकारियों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नौसेना अध‍िकारियों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
दिनेश अग्रहरि/खुशदीप सहगल/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

भारत के निकट समुद्र क्षेत्र में चीन की बढ़ती गतिविधियों और पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से उसकी नजदीकी के बीच भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास का मुआयना किया. इस नौसैनिक अभ्यास में विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य ने भी हिस्सा लिया.

भारत की नौसैनिक शक्ति को दर्शाने वाला ये अभ्यास 8 और 9 जनवरी को हुआ. रक्षा मंत्री की मौजूदगी में इस नौसैनिक अभ्यास में आईएनएस विक्रमादित्य समेत दस से अधिक युद्धपोतों, तीन पनडुब्बियों और नौसेना के अनेक विमानों ने हिस्सा लिया. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर हुए इस अभ्यास में भारतीय नौसेना ने अपनी क्षमताओं का जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले आईएनएस कोलकाता का मुआयना किया. आईएनएस कोलकाता स्वदेश में निर्मित कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर्स श्रेणी का पहला पोत है. रक्षा मंत्री इसके बाद आईएनएस विक्रमादित्य के वास्तविक परिस्थितियों में प्रदर्शन को नजदीक से देखने के लिए इस पोत पर 8 जनवरी को पूरी रात रूकीं. इसके लिए नौसेना की ओर से ऐसा अभ्यास किया गया जिसमें विमानवाहक पोत को कई तरफ से चुनौतियों का सामना दिखाया गया.  

 दो दिन तक चले भारतीय नौसेना के अभ्यास में एयर इंटरसेप्शन्स, मिसाइल, गन और राकेट फायरिंग, जहाज से जहाज में आपूर्ति, रात्रि में उड़ान, पनडुब्बी हमले से बचने के ऑपरेशन आदि का प्रदर्शन किया गया. भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े ने अपनी युद्ध क्षमताओं को पूरे कौशल के साथ दिखाया.  

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय नौसेना की तैयारियों को लेकर कहा, 'पश्चिमी बेड़े के कौशल को देखकर मैं आश्वस्त हूं कि भारतीय नौसेना किसी भी चुनौती से देश की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है.'

Advertisement

रक्षा मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से मंत्रणा करने के साथ पोत पर तैनात नौसैनिकों से भी संवाद किया. रक्षा मंत्री मंगलवार को पोत से ही नौसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए आईएनएस हंस, गोवा के लिए रवाना हो गईं.  

(

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement