Advertisement

Indian Navy में है वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Indian Navy (भारतीय नौसेना) ने कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द करें एप्लाई. पढ़ें, नौकरी से संबंधि‍त पूरी जानकारी...

Indian Navy Indian Navy
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

Indian Navy (भारतीय नौसेना) ने University Entry Scheme - UES - June - 2018 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

संस्थान का नाम

Indian Navy

बैंक ऑफ बड़ौदा में है वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

पदों की संख्या

विभिन्न पद

स्कीम का नाम

University Entry Scheme - UES - June - 2018

Advertisement

उम्र सीमा

उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 1997 की बीच हुआ हो.

ऑयल इंडिया लिमिटेड में कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

चयन प्रकिया

इस Govt Job के लिए, SSB इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चुनाव किया जाएगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतन इस प्रकार है

Sub Lieutenant - 56,100 -1,10,700 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी

Lieutenant - 61,300-1,20,900 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी

Lieutenant Commander - 69,400-1,36,900 /- रुपये और15,500 /- रुपये एमएसपी

For Commander - 1,21,200-2,12,400 /- रुपये एवं 15,500 /- रुपये एमएसपी

'FSSAI' में डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के पद खाली, जल्द करें आवेदन

अंतिम तारीख

31 जुलाई 2017

कैसे करें आवेदन

ऑफिशि‍यल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement