Advertisement

भारतीय मूल के व्यक्ति को मैच फिक्सिंग में जेल

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को इस साल मार्च में दक्षिण पूर्वी एशियाई खेलों में एक फुटबॉल मैच फिक्स करने की साजिश के आरोप में चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

फुटबॉल फुटबॉल
aajtak.in
  • सिंगापुर,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

भारतीय मूल के एक व्यक्ति को इस साल मार्च में दक्षिण पूर्वी एशियाई खेलों में एक फुटबॉल मैच फिक्स करने की साजिश के आरोप में चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 55 वर्षीय राजेंद्रन आर कुरूस्वामी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है जो एक मैच फिक्स करने के आरोप में काफी कड़ी सजा है.

Advertisement

उसे भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दो आरोपों का दोषी पाया गया है. उस पर तिमोर लेस्टे फुटबॉल संघ के पूर्व तकनीकी निदेशक ओरलैंडो मार्कीस हेनरिक्स मेंडेस और क्लब के कम से कम सात खिलाड़ियों को रिश्वत देने का आरोप है.

राजेंद्रन ने 20 मार्च को इंडोनेशिया के नसीरूद्दीन से भी मुलाकात करके उन्हें अन्य इच्छुक लोगों को भी मैच फिक्सिंग में शामिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने ओरलैंडो से यह भी कहा कि एक मैच हारने के लिए सात खिलाड़ी काफी नहीं है और सभी 11 खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए.

अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि राजेंद्रन यहां का कुख्यात मैच फिक्सर है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी साजिश का कर्ताधर्ता वही है. राजेंद्रन को 1997 में तीन खिलाड़ियों को रिश्वत देने की कोशिश में 27 महीने जेल की सजा काटनी पड़ी थी.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement