Advertisement

15 दिसंबर से श्रीलंका में होगी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज श्रीलंका में खेलने के लिए पीसीबी को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का प्रस्ताव रखा है और अपनी अपनी सरकार से मंजूरी के लिए संपर्क किया है.

India vs Pakistan India vs Pakistan
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज श्रीलंका में खेलने के लिए पीसीबी को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का प्रस्ताव रखा है और अपनी अपनी सरकार से मंजूरी के लिए संपर्क किया है.

मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने माल्टा के दौरे पर रवाना होने से पहले मंजूरी दे दी. सूत्र ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के पत्र का जवाब दे दिया है और उन्होंने कहा है कि मौजूदा सुरक्षा हालात में पाकिस्तान को श्रीलंका में एक छोटी सीरीज खेलनी चाहिए.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेशी टीमें पाकिस्तान में नहीं आ रही है और भारत में पाकिस्तानियों की सुरक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं है लिहाजा श्रीलंका अच्छा विकल्प है.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से कहा, ‘मौजूदा सुरक्षा हालात में पीसीबी को भारत के साथ छोटी सीरीज तीसरे स्थान पर खेलनी चाहिए.’ इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीसीबी को पत्र भेजकर सीरीज के लिए मंजूरी दी है. इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा हालात पर एहतियात से नजर रखने के लिए कहा गया है.

बीसीसीआई को भारत सरकार से अभी तक सीरीज के बारे में कोई जवाब नहीं मिला है.

इस सीरीज के दौरान तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले जाने का प्रस्ताव है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह सीरीज 15 दिसंबर से शुरू हो कर जनवरी के पहले हफ्ते तक खेली जानी है. दोनों देशों ने 2007 के बाद से आपस में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि 2012-13 में पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement