Advertisement

अप्रैल से शुरू होगा पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक, मिलेंगे ये फायदे

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अप्रैल से अपनी सेवाएं देना शुरू करेगा. पोस्ट ऑफ‍िस पहले ही बता चुका है कि उनके पेमेंट्स बैंक का विस्तार तेजी से हो रहा है. अप्रैल से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू कर देगा.

पोस्ट ऑफ‍िस पेमेेंट्स बैंक पोस्ट ऑफ‍िस पेमेेंट्स बैंक
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक अप्रैल से देशभर में काम करना शुरू कर देगा. पोस्ट ऑफ‍िस पहले ही बता चुका है कि उनके पेमेंट्स बैंक का विस्तार तेजी से हो रहा है. अप्रैल से पूरे देश में इसका नेटवर्क काम करना शुरू करेगा.

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) एयरटेल और पेटीएम के बाद तीसरा ऐसा पेमेंट बैंक होगा जो पूरी तरह से काम शुरू कर देगा. इस बैंक की सेवाएं देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों में ली जा सकेगी.

Advertisement

डाक‍ियों और डाक सेवकों की मदद से यह सेवा लोगों के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी. इसके लिए  आईपीपीबी की 650 शाखा का नेटवर्क काम करेगा. भारतीय पोस्ट ऑफ‍िस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेवा के विस्तार का काम पूरा होने से देश का वित्तीय नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा.

पोस्ट ऑफ‍िस के पेमेंट्स बैंक की सेवा शुरू करने का सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज के उन इलाकों को मिलेगी, जिनकी पहुंच अभी बैंक‍िंग सिस्टम तक नहीं है.

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2015 में ही एयरटेल और पेटीएम के साथ ही भारतीय डाक विभाग के अलावा अन्य कई को पेमेंट बैंक खोलने की मंजूरी दे दी थी. बता दें कि पेमेंट्स बैंक पूरी तरह बैंक नहीं होते. हालांकि ये सामान्य बैंकों की तरह ही कई सुविधाएं आपको मुहैया कराते हैं.

Advertisement

पेमेंट्स बैंक में आप 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसके आलावा  पैसे भेजने और प्राप्त करने समेत इंटरनेट बैंकिंग की सेवा भी ये बैंक देते हैं. हालांकि ये बैंक सामान्य बैंकों की तरह लोन नहीं दे सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement