Advertisement

IPL-8: मैच के चक्कर में रायपुर में लगा बारात पर बैन

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित वीआईपी रोड के मैरिज हॉल में 9 मई को विवाह रचाने वाले दूल्हों को बारात निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. दरसअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का 45वां मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है.

हैदराबाद बनाम दिल्ली हैदराबाद बनाम दिल्ली
aajtak.in
  • रायपुर,
  • 09 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित वीआईपी रोड के मैरिज हॉल में 9 मई को विवाह रचाने वाले दूल्हों को बारात निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. दरसअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) का 45वां मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है.

ऐसे में दर्शकों की भारी भीड़ के कारण दोपहर से देर रात तक तेलीबांधा रोड और वीआईपी कोड काफी व्यस्त रहने का अनुमान है. इसी कारण ट्रैफिक जाम के हालात पैदा न होने देने के लिए बारात निकालने पर बैन लगाया गया है. रायपुर के सिटी एएसपी नीरज चंद्राकर ने बताया, 'आईपीएल मैच के दिन दोपहर से देर रात तक वीआईपी मूवमेंट के साथ-साथ लोगों की अच्छी खासी भीड़ तेलीबांधा और वीआईपी रोड पर दिखाई देगी. इस रूट में शादी और बारात करने की अनुमति मांगने वालों को कहा गया कि वे शादी के कार्यक्रम जारी रखें, लेकिन रोड पर बारात न निकाले. इसको लेकर पुलिस नजर भी रखेगी. होटल वालों के साथ आयोजकों पर भी कार्रवाई होगी.'

Advertisement

स्टेडियम की ओर जाने के लिए तेलीबांधा रोड और वीआईपी रूट में दोपहर से चहल-पहल बहुत बढ़ गई है. पुलिस के मुताबिक बारात रोड पर निकली तो कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ शादी का आयोजन करने वाले होटलों और मैरिज पैलेस वालों को भी इस बारे में जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि बिजी रूट को देखते हुए इस तरह की पहल से ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा.

इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement