Advertisement

वर्ल्ड बैंक से मदद लेगी भारतीय रेलवे: रेल मंत्री

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया जाएगा.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के लिए विश्व बैंक से संपर्क किया जाएगा. प्रभु 'वैश्विक रेल सम्मेलन-2015: तेज रफ्तार सफर पर भारतीय रेल' कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रभु ने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) से कर्ज लेने के अलावा रेलवे जल्द ही वित्तीय सहयोग के लिए विश्व बैंक से संपर्क करेगा.

Advertisement

रेलवे की कई फायदेमंद परियोजनाओं के लिए एलआईसी ने 1,50,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का वादा किया है. यह कर्ज रेलवे की विभिन्न इकाइयों द्वारा अगले कारोबारी साल की शुरुआत से जारी किए जाने वाले बांडों में निवेश के जरिए दिया जाएगा. प्रभु ने हालांकि भारतीय रेल के निजीकरण की संभावना से इनकार किया.

उन्होंने कहा कि हम निजी क्षेत्र से पूंजी और प्रबंधन कौशल भी लेंगे और सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल पर रेलवे का विकास करेंगे, लेकिन रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement