Advertisement

Indian Railways: यात्रियों को स्टेशन पर मिलेंगे सैनिटाइजर-मास्क, यहां लगी वेंडिंग मशीन

Indian Railways Automated Face Mask and Hand Sanitiser Dispenser Machine Railway Stations: रेलवे ने कहा कि चिंता की क्या बात जब रेलवे है आपके साथ. जो यात्री मास्क व सैनिटाइजर लाना भूल गए हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्वचालित मास्क और सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है.

Indian railways Automated Face Mask Hand Sanitiser dispenser machine railway Stations Indian railways Automated Face Mask Hand Sanitiser dispenser machine railway Stations
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

  • ट्रेन में सफर के लिए फेस मास्क लगाना जरूरी
  • यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा रेलवे

कोरोना महामारी से बचाव के रेलवे ने यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा के दौरान यात्रियों को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन भी करा रहा है. ऐसे में अगर अगर ट्रेन से यात्रा करने के लिए जल्दी में या किसी अन्य वजह से फेस मास्क और सैनिटाइजर साथ लेना भूल गए हैं, तो चिंता की बात नहीं है.

Advertisement

दरअसल, ऐसे यात्रियों के लिए पटना जंक्शन पर स्वचालित फेस मास्क (Automated Face Mask) और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन (Hand Sanitiser dispenser machine) लगाई गई है. कोई भी यात्री इससे मास्क प्राप्त कर सकता है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए रेलवे ने स्वचलित मशीन लगाई है.

ये भी पढ़ें- कैंसिल टिकट के रिफंड को लेकर न हों परेशान, रेलवे ने की अहम घोषणा

रेलवे ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि चिंता की क्या बात जब रेलवे है आपके साथ. जो यात्री मास्क व सैनिटाइजर लाना भूल गए हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्वचालित मास्क और सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है.

इसके अलावा रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन के साथ सामान के सैनिटाइजेशन के लिए भी एक टनल बनाई गई है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए इनका निर्माण डीजल शेड रतलाम में स्थानीय रूप से किया गया है. वहीं, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के हाथ धोने की सुविधा के लिए टच फ्री वॉश बेसिन लगाया गया है.

Advertisement

रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना महामारी के चलते वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डीजल शेड, रतलाम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर आंतरिक संसाधनों से बैरिकेड, हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन, लगेज सैनिटाइजर टनल बनाकर रतलाम रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement