Advertisement

Indian Railways ने कैंसिल कीं ये 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways Cancel Special Passenger Trains Due To Lockdown In West Bangal: रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का यह फैसला बंगाल में लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन के कारण लिया है. बता दें कि बंगाल सरकार ने 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

Indian Railways Cancel Special Passenger Trains Due To Lockdown In West Bangal Indian Railways Cancel Special Passenger Trains Due To Lockdown In West Bangal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

इंडियन रेलवे के एक फैसले के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, भारतीय रेल ने 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला बंगाल में लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन के कारण लिया है. बता दें कि बंगाल सरकार ने 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अगस्त के अंत में कुछ दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद पूर्व रेलवे ने लॉकडाउन वाली तारीखों पर रेलवे बोर्ड से ट्रेनों को रद्द करने की मांग की थी, जिसे रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में कुल 18 ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली, जोधपुर, अम़तसर समेत कई राज्यों को यूपी और बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल से जोड़ती थीं.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेनों के नामट्रेन संख्याकिस-किस दिन रद्द रहेगी ट्रेन
1 हावड़ा-पटना स्पेशल 02023 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को
2 पटना-हावड़ा स्पेशल 02024 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को
3 नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल 02302 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त को
4 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल 02301 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को
5 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल 02308 18, 19, 25, 26 और 29 अगस्त को
6 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल 02307 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को
7 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल 02377 19, 20, 21, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त को
8 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल 02378 19, 20, 21, 26, 27, 28, 30 और 31 अगस्त को
9 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 02303 29 अगस्त को
10 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 0230430 अगस्त को
11 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 02381 20 और 27 अगस्त को
12 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 02382 21 और 28 अगस्त को
13 सियालदाह-भुवनेश्वर स्पेशल 02201 21, 28 और 31 अगस्त को
14 भुवनेश्वर-सियालदाह स्पेशल 02202 22 अगस्त, 29 अगस्त और 01 सितंबर को
15 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल 02357 18 और 25 अगस्त को
16 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल 02358 20 और 27 अगस्त को
17 मेडता रोड-बीकानेर 03111 22, 23, 29, 30 अगस्त और 2 सिंतबर
18 बीकानेर-मेडता रोड 03112 18, 19, 25, 26 और 29 अगस्त

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: रेगुलर ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द, स्पेशल ट्रेनों पर कोई असर नहीं

Advertisement

ईस्टर्न रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस और जोधपुर एक्सप्रेस को हावड़ा से 20, 21, 27, 28 व 31 अगस्त तथा नई दिल्ली व जोधपुर से 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त को नहीं चलाने का प्रस्ताव भेजा था, इसे भी स्वीकार कर लिया गया है. इन ट्रेनों के रद्द किए जाने से एक बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: लॉकडाउन की वजह से 18 अगस्त से 2 सिंतबर के बीच कैंसिल रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement