Advertisement

ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने फिर किए कई बदलाव

भारतीय रेल ने अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिसके बाद रेलवे का दावा है कि नए सिस्टम से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी.

ब्रजेश मिश्र/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आईआरसीटीसी के सर्वर से ऑटोमैटिक टिकट बुकिंग को रोकने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाएं हैं. सर्वर की सिक्योरिटी का पता लगाने के लिए रेलवे ने STQC से हर तरह की टेस्टिंग कराई है.

तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए सर्वर में सीधे-सीधे सेंध मारने के तमाम रास्तों की जांच की गई. इसके बाद आईआरसीटीसी के सर्वर को और ज्यादा मजबूत और तेज बनाने के लिए कैलिफोर्निया से पांच हाई-एंड सर्वर खरीदे गए हैं.

Advertisement

नए सिस्टम से होगा ये फायदा
भारतीय रेल ने अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिसके बाद रेलवे का दावा है कि नए सिस्टम से टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी. साथ ही आम लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगा और टिकट खरीदने के लिए दलालों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

रेलवे की ऑनलाइन टिकट मुहैया कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी के मुताबिक, अब पहले की तुलना में प्रति एक मिनट में 15,000 टिकट बुक कराए जा सकेंगे. पहले एक मिनट में महज 7200 टिकट ही बुक होते थे. सर्वर कैपेसिटी बढ़ने से एक साथ 1 लाख 20 हजार लोग वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

एक साथ लॉग इन कर सकेंगे 3 लाख यूजर
आईआरसीटीसी के CMD एके मनोचा ने बताया, 'पहले महज 40 हजार लोग एक साथ लॉग इन कर पाते थे. IRCTC सर्वर की कैपेसिटी को अगली दीवाली तक 3 लाख लोगों को एक साथ लॉग इन करने में सक्षम बनाने पर काम कर रहा है.'

Advertisement

IRCTC ने ऑटोमैटिक तरीके से सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग पर लगाम लगाने के लिए कई बदलाव किए हैं. ये बदलाव हैं-
1- रजिस्ट्रेशन के वक्त कैप्चा लगा दिया गया. इससे ऑटोमैटिक तरीके से लॉग इन नहीं किया जा सकता.
2- एक ई-मेल आईडी से एक ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा.
3- एक मोबाइल से एक ही खाते का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. इसके लिए कन्फर्मेशन के लिए वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा.
4- पैसेंजर रिजर्वेशन के लिए न्यूनतम वक्त को तय कर दिया गया है.
5- पेमेंट के लिए भी न्यूनतम समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.
6- तत्काल टिकट के लिए 10 से 12 बजे तक एक आईडी से दो टिकट ही बुक कराए जा सकेंगे.
7- एक यूजर आईडी पर पर एक महीने के भीतर सिर्फ 10 टिकट ही बुक कराए जा सकेंगे.
8- एक लॉग इन सेशन में एक तत्काल टिकट ही कराया जा सकेगा. इसमें रिटर्न टिकट बुकिंग की अनुमति दी गई है.
9- एक आईपी एड्रेस से महज दो तत्काल टिकट ही कराए जा सकेगे.
10- नेट बैंकिग में वन टाइम पासवर्ड को सभी बैंकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
11- कैप्चा को लॉग इन, रिजर्वेशन फॉर्म और पेमेंट पेज पर लगा दिया गया है.

IRCTC में यूजर्स की एंट्री पर भी रहेगी नजर
इन बदलावों के बाद से एक ही मोबाइल से कई खातों का संचालन नहीं किया जा सकेगा. साथ ही एक ही ई-मेल का इस्तेमाल करके कई टिकट बुक कराना संभव नहीं होगा. इसी के साथ रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी करने वाले वेबसाइट हैकरों से बचाने के लिए अपने सिस्टम को और आधुनिक और सुरक्षित बनाया है जिससे कोई भी हैकर या टिकट दलाल बुकिंग टाइम शुरु होने के 35 सेकेंड के अंतराल से पहले टिकट बुक नहीं कर सकता है. इसी के साथ IRCTC ऐसे सभी यूजर्स की एंट्री पर नजर रखेगी जो कहीं से भी संदिग्ध नजर आ रहे होंगे. IRCTC के मुताबिक, सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों की कालाबाजारी का मामला अभी सीबीआई के पास है और एजेंसी इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement