Advertisement

अब मुफ्त में मिलेगा रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट, बस करना होगा ये काम

दिल्‍ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर एक मशीन लगाई है जिसके सामने उठक-बैठक कर आप फ्री में प्‍लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं.

भारतीय रेलवे की खास पहल भारतीय रेलवे की खास पहल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

  • आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी खास मशीन
  • मशीन के सामने दंड-बैठक से मिलेगा फ्री टिकट
  • अभी 10 रुपये में मिलता है रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट

वैसे तो रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता है लेकिन अब आप इसे फ्री में भी हासिल कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई है जिससे फ्री में आप रेलवे टिकट ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी. सिर्फ 180 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक लगाने वाले लोग ही फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेलवे ने इस फर्जीवाड़े पर लगाई लगाम, खत्‍म होगी तत्‍काल टिकट की टेंशन!

बता दें कि रेलवे की ओर से ये पहल फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है. इस मशीन को 'फिट इंडिया दंड बैठक मशीन' नाम दिया गया है. इस मशीन के वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया है.रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसे काम करेगा मशीन?

मशीन के सामने दो फुट प्रिंट बने हुए हैं. इस पर आपको खड़े होकर तय समय में 30 बार दंड बैठक लगानी होगी. मशीन में लगे डिस्पले पर आपका समय और प्‍वाइंट दिखता रहेगा. जैसे ही 180 सेकेंड पूरे होंगे आपको प्‍लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगा.

इसके साथ ही रेलवे मंत्रालय ने भारतीय रेल के पुराने डिब्बों के इस्‍तेमाल को लेकर जानकारी दी है. दरअसल, पुराने डिब्बों से मैसूर के एक स्कूल में सुंदर क्लास रूम बनाया गया है. इसी तरह, बिहार के दानापुर में पुराने डिब्बों के जरिए स्टाफ कैंटीन और दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में ऑफिस बनाया गया है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पर देश का पहला रेल रेस्त्रां ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ भी डेवलप किया है. इसका उद्घाटन 26 फरवरी को होने वाला है. जानकारी के मुताबिक यहां रोल्स से लेकर वेज और नॉनवेज हर तरह का खाना मिलेगा. इसे बनाने में 25 साल पुरानी आसनसोल-बरदवां मेमू के दो कोच का इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement