Advertisement

Indian Railways: रेलवे के आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज, यहां से शुरुआत

Railways deploys first set of isolation coaches in Delhi for COVID-19 Patients: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन ट्रेनों को तैयार किया है, जिसमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

IRCTC Indian Railways Special Trains Live Updates: कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल ट्रेन IRCTC Indian Railways Special Trains Live Updates: कोरोना मरीजों के लिए स्पेशल ट्रेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

  • कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेलवे ने तैयार किए स्पेशल कोच
  • 10 कोच की आइसोलेशन स्पेशल ट्रेन में 160 बेड की व्यवस्था

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट होकर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. भारतीय रेलवे एक तरफ जहां सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है तो वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में मदद के लिए आगे आया है.

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने आइसोलेशन ट्रेनों को तैयार किया है, जिसमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. दरअसल, रेलवे ने कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए ट्रेन के डिब्बों को विशेष रूप से तैयार किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि रेलवे ने 10 आइसोलेशन कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली सरकार को मुहैया करा दी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि रेलवे ने बहुत दिन पहले ही कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए थे, लेकिन अभी तक किसी राज्य ने इनकी डिमांड नहीं की थी. इसलिए ये कोच हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली समेत दिल्ली डिविजन के अलग-अलग डिपो में रखे गए थे. अब दिल्ली सरकार की मांग पर रेलवे ने पहले से तैयार 10 कोच की एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए दे दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रेन यात्रियों को लगेगा झटका! श्रमिक स्पेशल हो सकती हैं बंद, ये है वजह

आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन में 160 बेड की व्यवस्था है. फिलहाल आइसोलेशन कोच वाली इस ट्रेन को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास तैनात किया गया है. गौरतलब है रेलवे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के मुताबिक, कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए 5,231 डिब्बों को तैयार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन डिब्बों को देश भर के 215 रेलवे स्टेशनों पर यार्ड में रखा गया है, जिन्हें आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकेगा.

रेलवे ने चलाईं 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 80% यूपी-बिहार के लिए

रेलवे ने एक मई से अब तक 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. जिनसे 57 लाख से अधिक प्रवासी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा चुका है. रेल मंत्रालय के मुताबिक अब चल रही ट्रेनें किसी भी यातायात संबंधी भीड़भाड़ का सामना नहीं कर रही हैं. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. साथ में भारतीय रेल 200 अन्य ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है. रेलवे का कहना है कि करीब 80 फीसदी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement