Advertisement

7 दिन पहले बुकिंग, 24 घंटे पहले तक कैंसिलेशन, रद्द करने पर कटेगा इतना पैसा

Indian Railway Ticket Booking And Cancelation Price (इंडियन रेलवे): रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री 7 दिन पहले इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे और यात्रा से 24 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल कर सकेंगे.

Indian Railway Ticket Booking And Cancelation Price (इंडियन रेलवे) Indian Railway Ticket Booking And Cancelation Price (इंडियन रेलवे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

  • बुक हो चुके हैं 54000 टिकट
  • नई दिल्ली से आज चलेंगी 8 ट्रेनें

कोरोना वायरस के कारण करीब 50 दिन तक यात्री सेवाएं बंद रखने के बाद इंडियन रेलवे (Indian Railways) मंगलवार यानी आज से 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. इस यात्रा के लिए 54000 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और जिन यात्रियों का कन्फर्म टिकट होगा उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री 7 दिन पहले इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे और यात्रा से 24 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल कर सकेंगे.

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान चलने वाली ट्रेनों के टिकट का गणित

इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग 11 मई से शुरू हो चुकी है. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए ही की जा सकती है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा यानी यात्रा से 7 दिन पहले तक आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकेंगे. फिलहाल Rac और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगा. इसके अलावा ट्रेन में टीटीई को किसी का टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी.

बुकिंग की शुरुआत 11 मई को शाम 4 बजे से होनी थी, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट के काम नहीं करने की वजह से बुकिंग 2 घंटे के लिए टाल दी गई थी. इसके बाद बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू हुई. अभी तक 54000 टिकट बन चुके हैं.

Advertisement

कैंसिल करवाने पर कटेगा पैसा

रेलवे ने टिकटों को कैंसिल कराने का भी विकल्प दिया है. रेलवे के मुताबिक यात्री ट्रेन के खुलने से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं. हालांकि, टिकट रद्द करावाने पर कुल किराये का 50 फीसदी पैसा शुल्क के रूप में काट लिया जाएगा. यानी अगर आपने 3000 रुपये का टिकट बुक किया था और उसे कैंसिल कराने पर 1500 रुपये ही वापस मिलेंगे.

इंडियन रेलवे के मुताबिक स्टेशन आने वाले यात्रियों और उन्हें लेकर आने वाले वाहन/ड्राइवर को स्टेशन के भीतर प्रवेश की अनुमति इसी सूरत में दी जाएगी, जब उनके पास यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट हो.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैयारी

किराया राजधानी के बराबर

कुल 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी यानी एसी-1, एसी-2 और एसी-3 के डिब्बे ही होंगे. कोई पैसेंजर या स्लीपर कोच नहीं होगा. इसका किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा.

मास्क जरूरी, ट्रेन में मिलेगा पैक्ड खाना, यात्रियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

मंगलवार को चलेंगी 8 ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक आज यानी 12 मई को 8 ट्रेनें चलेंगी, इसमें 3 नई दिल्ली से रवाना होकर डिब्रूगढ़, बेंगलुरु और बिलासपुर पहुंचेंगी. वहीं, 5 ट्रेनें हावड़ा, राजेन्द्र नगर (पटना), बेंगलुरु, मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद से चलकर दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी. सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे. यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी. टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’स्पष्ट रूप से लिखा होगा.

इन ट्रेनों के लिए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.

ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन के अंदर तापमान के लिए होंगे नियम

ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे. सामान्य दिनों के मुकाबले टेम्परेचर को थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा. साथ ही कोच के अंदर ताजा हवा मिल सके इसकी व्यवस्था की गई है.

आज से कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें, कितनी जगह रुकेंगी? देखें रेलवे की पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि 12 मई से चलाई जाने वाली ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement