Advertisement

Today's Cancelled Trains: कई गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक, रेलवे ने आज कैंसिल कीं 500 से ज्यादा ट्रेनें

Indian Railways IRCTC cancelled trains list: भारतीय रेलवे ने मौसम या कई अन्य वजहों से सुपरफास्ट और स्पेशल गाड़ियों समेत आज कई ट्रेनों के कैंसिल किया है. इसमें कुछ ट्रेनों को पूरी तरह और कुछ को आंशिक रूप से कैंसिल किया है. सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट...

Today's Cancelled Trains: आज रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें (फाइल फोटो) Today's Cancelled Trains: आज रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

IRCTC Indian Railways Cancelled and diverted Trains Today List: भारतीय रेलवे ने आज यानी बुधवार को 500 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल रखा है. इनमें एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, जनशताब्दी, पैसेंजर के अलावा कई स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया है. कुछ गाड़ियों को पूरी तरह रद्द किया है जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 17 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Advertisement

भारतीय रेलवे ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के बावजूद मौसम या कई अन्य वजहों से ट्रेनों के कैंसिल किया है. मंगलवार देर रात तक मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को 367 ट्रेनें  पूर्ण रूप से जबकि 152 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. ऐसे में सफर करने से पहले रेल यात्रियों को अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए कि कहीं उनकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं किया गया या अपने निर्धारित समय से देर से तो नहीं चल रही.

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाले 22 ट्रेन फिलहाल लेट हैं. देरी से चलने वाली ट्रेनों में अमृतसर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल है. दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें आज 1 से 8 घंटे तक लेट हैं. सबसे विलंब ट्रेनों में गाजीपुर-आनंद विहार टी एक्सप्रेस है जो 8 घंटा लेट है, जबकि अगरतला-आनंद विहार टी राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट लेट से दिल्ली पहुंच रही है.

Advertisement

रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है उनमें से कुछ ट्रेनों के कैंसिलेशन और डायवर्जन की जानकारी हम आपको दे रहे हैं. अगर आपकी ट्रेन इस सूची में नहीं है तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ पर जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

निर्धारित समय से लेट चल रही हैं कई ट्रेनें

बदलते मौसम में कोहरे और ठंड की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनें 1 से 8 घंटे तक लेट चल रही हैं. मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटा 45 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटा, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट, नई दिल्ली-महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटा ,गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट और रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटा 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

इसलिए अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करने के बाद ही निकलें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, National Train Enquiry System (NTES) के मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement