
चीन की धौंस से न डरते हुए भारतीय सैनिकों ने अरुणाचल में चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया. अब तक चीन हमारे सैनिकों को ऐसा करने से रोकता था, लेकिन इस बार भारतीय सैनिकों ने अपना सामर्थ्य दिखाया. यह खबर एक अंग्रेजी दैनिक ने दी है.
पत्र ने बताया कि हाल ही में चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने असफिला क्षेत्र में सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन भारतीय जवान डट गए और उन्होंने चीनियों को ऐसा करने नहीं दिया.
बताया जाता है कि चीनी सेना कुछ समय से इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. यह इलाका 100 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और थोड़ा सुनसान है. इस पर चीन अपना अधिकार जमाता रहता है.
बताया जाता है कि चीनी सेना वाहनों और अन्य उपकरणों से लैस होकर वहां पहुंची. उन्होंने प्वाइंट 245 पर एक सड़क बनानी शुरू कर दी. हमारे सैनिक फौरन वहां पहुंच गए और उन्होंने सारा काम रुकवा दिया. चीन के सैनिक पोस्ट वहां से 40 किलोमीटर दूर हैं. वहां दोनों पक्षों में तनाव बना रहता है.
पिछले 23 अक्टूबर को सीमा पर ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें तनाव दूर करने पर बातचीत हुई.