Advertisement

अपने घर पहुंचा सऊदी में फंसा आकाश, PM और सुषमा का किया धन्यवाद

आकाश ने 29 दिसंबर की सुबह अपना एक वीडियो यूट्यूब पर डाला था. इसमें उसने अपना दर्द बयां करते हुए भारत सरकार से मदद मांगी थी.

अाकाश (दाएं) अपने दोस्त रंजीत विश्वकर्मा के साथ अाकाश (दाएं) अपने दोस्त रंजीत विश्वकर्मा के साथ
स्‍वपनल सोनल/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

सऊदी अरब से यू-ट्यूब पर अपना वीडियो डालकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगने वाला आकाश आखि‍रकार अपने वतन हिंदुस्तान लौट आया है. नौकरी की तलाश में यूपी से सऊदी अरब गया कुमार आकाश वहां भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था. पेशे से मैकेनिक आकाश का कहना है कि उसे वहां काम के पैसे नहीं मिलते थे.

गौरतलब है कि अपने हाल पर रोते हुए आकाश ने 29 दिसंबर की सुबह अपना एक वीडियो यूट्यूब पर डाला था . इसमें उसने अपना दर्द बयां करते हुए भारत सरकार से मदद मांगी थी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वीडियो देखने के बाद उसे मदद का पूरा भरोसा दिया था और अब उसकी वतन वापसी हो चुकी है.

Advertisement

काम की तलाश में सऊदी गए आकाश के दर्द भरे वीडियो के वायरल होने के बाद भारत सरकार ने इसे संज्ञान में लिया और विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को आकाश अपने घर पहुंचा. आकाश जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला है और अपने घर पहुंचने से पहले वाराणसी के बावतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां मीडिया से बात करते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई और वतन के साथ ही घर वापसी की खुशी भी जाहिर की.

PM मोदी का भी किया शुक्रिया
आकाश ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया. आकाश को एयरपोर्ट पर रिसीव करने उसके दोस्त भी पहुंचे थे दोस्त ने जब दोस्त रंजीत विश्वकर्मा को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने आकाश को गले से लगा लिया. आकाश 21 अक्टूबर 2015 को काम करने सऊदी अरब गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement