Advertisement

न्यूजीलैंड के मॉल में मिला भारतीय युवती का शव, जांच जारी

न्यूजीलैंड में एक भारतीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. युवती का शव शॉपिंग मॉल से बरामद हुआ. स्थानीय पुलिस केस की जांच कर रही है.

शॉपिंग मॉल में मिला शव शॉपिंग मॉल में मिला शव
सतेंदर चौहान
  • वेलिंगटन,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

न्यूजीलैंड में एक भारतीय युवती की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. युवती का शव शॉपिंग मॉल से बरामद हुआ. स्थानीय पुलिस केस की जांच कर रही है.

मृतका का नाम गुरप्रीत कौर था और वह पंजाब के बलाचौर की रहने वाली थी. गुरप्रीत शादी करके स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गई थी. गुरप्रीत के भाई गुरजीत सिंह ने बताया, करीब ढाई साल पहले बलाचौर के ही वार्ड नंबर-7 निवासी सतविंदर सिंह के साथ उनकी बहन की शादी हुई थी.

Advertisement

गुरप्रीत आगे पढ़ना चाहती थी, लिहाजा शादी के बाद गुरप्रीत स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड चली गई. उसके कुछ समय बाद गुरप्रीत का पति सतविंदर भी न्यूजीलैंड चला गया. गुरजीत ने कहा, गुरुवार को उन्हें गुरप्रीत की मौत की जानकारी मिली. गुरप्रीत के परिजनों ने उसकी मौत की जांच की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement