Advertisement

भारतीय वुशू टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 12 पदक

भारतीय वुशू टीम ने तेहरान में पांचवें इंटरनेशनल पार्स वुशू कप में एक स्वर्ण समेत कुल 12 पदक बटोरे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

भारतीय वुशू टीम ने तेहरान में पांचवें इंटरनेशनल पार्स वुशू कप में एक स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते.

एल बुधचंद्र सिंह ने ईरान के मसूद अंसारी को हराकर 56 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मुकेश चौधरी फाइनल में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मोहसिन सैफी से हार गए. रजनी देवरी को फाइनल में ईरान के सजास अब्बासी ने मात दी.

Advertisement

पिछली बार ईरान में हुई चैम्पियनशिप में भारत ने दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे.

अठारह देशों की 19 टीमों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement