Advertisement

धार्मिक टूर पर इराक गए दो युवक लापता, IS में शामिल होने का शक

इराक जाकर ISIS से जुड़ने वाले दो संदिग्ध भारतीयों की पहचान हो गई है. ये दोनों नौजवान जनवरी में धार्मिक टूर पर इराक गए थे. इराक जाने के बाद से दोनों लापता हैं. आजतक के पास इनमें से एक संदिग्ध की तस्वीर मौजूद हैं.

धार्मिक टूर पर इराक गए दो युवक लापता धार्मिक टूर पर इराक गए दो युवक लापता
जावेद अख़्तर
  • ,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

इराक जाकर ISIS से जुड़ने वाले दो संदिग्ध भारतीयों की पहचान हो गई है. ये दोनों नौजवान जनवरी में धार्मिक टूर पर इराक गए थे. इराक जाने के बाद से दोनों लापता हैं. आजतक के पास इनमें से एक संदिग्ध की तस्वीर मौजूद हैं.

पासपोर्ट डिटेल्स के मुताबिक एक युवक का नाम मौहम्मद फैज है. इसकी उम्र 32 साल है. जबकि दूसरे युवक का नाम अजहर सोहेल है, जिसकी उम्र 21 साल है.

Advertisement

ये दोनों युवक मुंबई की एक टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के जरिए इराक गए थे. इराक में दोनों युवकों के गायब होने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने कंपनी मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में कंपनी मालिक ने संदिग्धों का पता छत्तीसगढ़ के रायपुर में बताया था. लेकिन एटीएस की रेड में वहां कोई सुराग नहीं मिला. लापता युवकों के बांग्लादेशी होने की बात भी सामने आ रही है. एटीएस को शक है कि बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आकर संदिग्धों ने भारतीय पासपोर्ट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने धार्मिक टूर के बहाने इराक जाकर आईएसआईएस ज्वाइन की.

एटीएस ने बताया कि संदिग्धों के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही लापता युवकों के खिलाफ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल में कोई शिकायत नहीं कराई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement