Advertisement

PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 PAK सैनिक ढेर

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर तीन स्थानों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया.

indian army indian army
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

भारतीय सेना ने बुधवार को जम्मू के पुंछ जिले में भीम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिक मारे गए हैं.

 

सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, की बुधवार को भीम्बर गली सेक्टर में भारतीय जवानों के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं.

Advertisement

 

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर तीन स्थानों पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया।

 

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

 

पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में एलओसी पर पिछले चार दिनों में दस बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुका है।

 

भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement